नैनीतालः उत्तराखंड की सूंदर पहाड़ियों का सफर आए दिन खतरनाक होते जा रहा है। ऐसा ही एक हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आया है जिसने पूरे राज्य के लोगों को दहशत में ड़ाल दिया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तीन धारा के समीप सिख तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी के ऊपर बोल्डर गिर गया। इस दुघर्टना में गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी एक यात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
