Uttarakhand News

उत्तराखंड में नशे की लत ने युवक को बना डाला चोर,तोड़ रहा था ATM,फिर हुआ ऐसा…

देहरादूनः राज्य में नशे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज युवा पीड़ी नशे के मायाजाल में फसते ही जा रही है। युवा मजे के लिए तो नशे की शुरुवात करता है लेकिन धीरे धीरे वो नशे की इस दलदल में फंसता ही चला जाता है। बचपन में मां बाप अपने बच्चे का हर ख्वाहिश को पूरा कर देते हैं लेकिन बच्चे के बड़े होने पर उनकी ख्वाहिशें भी बड़ी हो जाती हैं। परिवारवाले जब बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा नहीं करते हैं तो बच्चे गलत राह पर चलने लग जाते हैं। वैसे तो नशे के दलदल में आज हर वर्ग के लोग फंस चुके हैं लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव युवा पीड़ी पर पड़ता है।ऐसा ही एक नशा का मामला पौड़ी से सामने आया है जहां शराब की लत ने युवक को चोर बना दिया।

बता दें कि कुछ दिन पहले युवक एटीएम तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। युवक की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक का नाम अजय है। वो 20 साल का है। अजय का परिवार श्रीनगर रोड के पास रहता है। अजय को शराब की लत है। शराब पीने के लिए वो घरवालों से पैसे मांगता था। बेटे की लत से परिवारवाले भी तंग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने उसे रुपये देना बंद कर दिया। परिवार वालों ने पैसे नहीं दिए तो अजय चोरियां करने लगा। आरोपी एटीएम पहुंचा और एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश की, पर कामयाबी नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना के बाद बैंक की तरफ से पुलिस को शिकायत भेजी गई। इसमें चोरी की आशंका जताई गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अजय एटीएम में पैसे चुराने गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

To Top
Ad