Uttarakhand News

औली की खूबसूरती के लिए इटली को छोड़ा, बेटों की शादी में खर्च होंगे 200 करोड़

देहरादून: राज्य की खूबसूरती को देखते हुए इस परिवार ने अपने बेटों की शादी औली में करने का फैसला किया है। पहले वो इटली में इस समारोह का आयोजन कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने औली को चुना। बताया जा रहा है कि इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। भारत से जाकर साउथ अफ्रीका में बसे उद्योगपति गुप्ता बंधुओं अजय और अतुल ने अपने दो बेटों की शादी उत्तराखंड में होगी। एक प्रसिद्ध वेडिंग प्लानर कंपनी के आठ सौ कर्मचारी अगले दो सप्ताह औली को अंतरराष्ट्रीय वेडिंग डेस्टिनेशन में तब्दील करेंगे। उत्तराखंड में शादी के आयोजन का फैसला गुप्ता परिवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आग्रह पर किया है।

18 से 22 जून तक जोशीमठ से औली तक की सभी दुकाने किराए पर ले ली गई है। इस शादी में गिने चुने मेहमान बुलाए गए हैं। परिवार ने समारोह में 150 मेहमानों को आमंत्रित किया है। इसमें देश और विदेश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के अलावा राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा समारोह में समा बांधने के लिए 55 बालीवुड के अभिनेता, अभिनेत्रियां और सिंगरों को शादी का न्योता दिया गया है। शादी तक मेहमानों को पहुंचाने के लिए 200 ज्यादा हेलीकॉप्टरों को बुक किया गया है, जो दिल्ली और देहरादून से उड़ाने भरेंगे। शादी के अलावा उत्तराखण्ड में मेहमानों को घुमाया भी जाएगा। शादी में आने वाले हर मेहमान के लिए बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए व्यवस्था की है। हेलीकॉप्टर विशेष तौर पर औली से बदरीनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान औली के लिए जोशीमठ से जाने वाला रोपवे पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

इस शादी की तैयारी 16 जून से शुरू हो रही है। गुप्ता परिवार ने दो दिन के समारोह में स्थानीय लोगों के लिए दावत रखी है। स्थानीय लोगों के साथ उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा। जोशीमठ से लेकर स्थानीय गांवों के सभी लोग समारोह में आमंत्रित रहेंगे। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को गुप्ता परिवार की ओर से निर्देश दिया गया है कि समारोह में उत्तराखंड की संस्कृति दिखनी चाहिए। समारोह स्थल पर पहाड़ी हाट बनेगा। 6 दिन तक परोसे जाने वाले भोजन में उत्तराखंडी व्यंजन शामिल रहेंगे। औली की खूबसूरत वादियों को यूरोप के पहाड़ी हिस्सों की तरह सजाने के लिए कहा गया है। मुख्य मंडप स्विट्जरलैंड की वादियों की तरह दिखेगा। शादी की पूरी थीम उत्तराखण्ड पर बेस्ड होगी।

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

To Top