CM Corner

फोन पर सीएम को धमकी देने वाले की मांग पूरी, पुलिस ने किया रिहा

देहरादून: कुछ दिन पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर केशवानंद नौटियाल ने हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी थी। आरोपी ने जिस वजह से यह कदम उठाया था उसका समाधान हो गया है। केशवानंद आधार कार्ड ना मिलने से नाराज था। इस वजह से उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। गुस्से में उसने 10 नवंबर को सीएम के मोबाइल फोन पर कॉल कर हरकी पैड़ी को पेट्रोल बम से उड़ा देने की धमकी दी थी।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने मामले की जांच की तो सामने आया कि कार्ड की प्रक्रिया केशवानंद पहले ही पूरी कर चुका था, लेकिन उसे आधार कार्ड प्राप्त होने के बारे में जानकारी नहीं थी। केशवानंद नौटियाल पुत्र विद्यादत्त नौटियाल निवासी गांव आंताखोली चौलीसेंण कण्डारस्यूं जिला पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन यूनिट यानी सीआईयू और हरिद्वार पुलिस ने सर्विलांस ने ट्रैक पर उसे एमटी कालोनी प्रेमनगर देहरादून को हिरासत में ले लिया था। जिस फोन से उसने कॉल किया था वो पुलिस ने बरामद किया था। आधार कार्ड ना होने के चलते वह एक ढाबे में काम कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि सीएम का नंबर उसे इलाहाबाद में मिले एक युवक बॉबी ने दिया था।

मामले का हल निकालने के लिए कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने ग्राम प्रधान से बातचीत कर उसका आधार कार्ड बनवाने के लिए पहल की। पता चला की आधार कार्ड बन चुका है लेकिन उसे मिला नहीं है। पुलिस ने कार्यवाही पूरी करने के बाद केशवानंद को आधार कार्ड सौंप दिया गया है। उसकों रिहा कर दिया गया है और वह फिलहाल अपने गांव चला गया है।

To Top