Uttarakhand News

केदारनाथ में बन रहीं है बाबा के भक्तों के लिए तीन और गुफाएं

केदारनाथ में बन रहीं है बाबा के भक्तों के लिए तीन और गुफाएं

देहरादूनः केदारनाथ धाम से बाबा के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केदारनाथ धाम में भक्तों के लिए तीन और गुफाएं बनने जा रही हैं। धाम में प्रस्तावित तीन गुफाओं में दो का निर्माण शुरू हो गया है। दुग्ध गंगा से गरूड़चट्टी तक बनने वाली गुफाएं तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएंगी। आने वाले कुछ दिनों में धाम पहुंचने वाले बाबा के भक्त यहां ध्यान, योग और मेडिटेशन कर सकेंगे।

बता दें कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण में कृत्रिम गुफाओं का निर्माण शामिल है। डीडीएमए-लोनिवि गुप्तकाशी द्वारा प्रस्तावित तीन गुफाओं में दो का काम एक सप्ताह पहले से शुरू हो चूका है। दो मीटर लंबाई और तीन मीटर चौड़ाई में बनानी जाने वाली गुफाओं के निर्माण के लिए शासन द्वारा 28.50 लाख रुपये जारी किए गए हैं। और कार्य सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आपकों बता दें कि दो साल पहले मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर पर वुड स्टोर कंपनी द्वारा आठ लाख की लागत से ध्यान गुफा बनाई जा चुकी है। यहां बीते साल 18-19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान गुफा में 17 घंटे तक साधना भी की थी।

दुग्ध गंगा से गरूड़चट्टी तक तीन गुफाएं तैयार की जानी हैं और इन गुफाओं का मकसद है बाबा केदार के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति योग, साधना और ध्यान का भाव बढ़ाया जाए।

To Top