Uttarakhand News

उत्तराखंड दे रहा कोरोना को मात, फिर बढ़ी ठीक होने वालों की संख्या

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड के ग्रीन जोन में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

देहरादूनः कोरोना के बीच देहरादून से एक अच्छी खबर सामने आई है। लगातार उत्तराखंड कोरोना वायरस को मात दे रहा है। उत्तराखंड में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में कोरोना के 42 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 है। और अब केवल 18 एक्टिव केस रह गए हैं।

बता दें कि आज शुक्रवार को ठीक हुए तीनों मरीज दून अस्पताल में भर्ती थे। अब यहां केवल चार मरीज भर्ती हैं। 21 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। डिप्टी एमएस और स्टेट कॉआर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने तीन मरीजों के सही होने की पुष्टि की है। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमित का कोई मामला सामने नही आया है। जांच रिपोर्ट में 481 सैंपल निगेटिव मिले। जबकि 257 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर, एम्स ऋषिकेश और निजी पैथोलॉजी लैब से 481 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है। किसी भी सैंपल में कोरोना संक्रमण नहीं मिला है। पूरे राज्य से 258 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत का कहना है कि तीसरे दिन गुरुवार को भी कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन बड़ा दिया गया है। वहीं सरकार ने ग्रीन जोन में आने वालों को कई छूट भी दी है।

To Top