Uttarakhand News

उत्तराखंड में दस साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 78

उत्तराखंड में दस साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 78

उत्तराखंड में बाहर के लोगों के आगमन के साथ कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उत्तराखंड में तीन और कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। ये तीनों ही मामले ऊधमसिंह नगर के हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा अब 78 हो गया है।आज ही कोरोना वायरस के तीन मामले देहरादून से सामने आए थे।

खबर के अनुसार जो तीन मामले सामने आए हैं वो बाहर से राज्य में पहुंचे थे। ये मामले गदरपुर और खटीमा से सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इसमेंं एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है। इसके साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 16 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मरीजों की लिस्ट में ऊधमसिंह नगर जिला दूसरे नंबर हैं। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए हैं । राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 39 मरीजों की पुष्टि हो गई है।

पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। तभी बाहर से उत्तराखंड पहुंचे थे। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में चमोली , टिहरी, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग शामिल है। उत्तराकाशी भी शनिवार तक इस लिस्ट में था लेकिन वहां रविवार को एक मामला सामने आया था। पीडित युवक गुजरात सूरत से जिले में पहुंचा था। बढ़ते मामले साफ इशारा कर रहे हैं कि यह भविष्य में और बढ़ेंगे, यह इसलिए भी क्योंकि सरकार द्वारा बाहर राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लाया जा रहा है। शासन और प्रशासन मेडिकल व्यवस्थाओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है ताकि स्थिति को कंट्रोल में रखा जा सकें। उत्तराखंड में अब तक 50 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराने में कामयाबी पाई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 78 मामले सामने आ चुके हैं।


अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 39
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01

To Top