Uttarakhand News

उत्तराखंड: गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 10 हजार लोग क्वारेंटाइन

देहरादून: पिछले एक हफ्ते में राज्य में कोरोना वायरस के केवल 2 मामले आए हैं लेकिन इन्होंने 2 गांव के दस हजारों लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। दो दिन पूर्व हरिद्वार रुड़की क्षेत्र से कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए थे, जिसने उत्तराखंड के लगातार पांच दिन कोरोना मुक्त राज्य के चक्र को तोड़ा था। इसके बाद उत्तराखंड के दो गांव लक्सर और भगवानपुर में 10 हजार लोगों को होम क्वारेंटाइन करने का फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया है।

दोनों क्षेत्रों के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगे हैं। जिन गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें मानक मजरा और बहादरपुर खादर गांव शामिल है। पूरे इलाके को सील कर दिया है। अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया और जनता से घर पर ही रहने की अपील की। प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सैनेटाइजेशन और जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। बता दें कि रुड़की हरिद्वार जिले में कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 12 हजार के पार चुके हैं। मरने वालों की तादाद भी 400 को पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,380 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि इनमें से अब तक 1489 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 941 नए मामले सामने आ चुके हैं जबकि 37 मौतें भी हो चुकी है। देश में अब तक इस घातक वायरस से 414 की मौत हो चुकी है।

To Top