CM Corner

उत्तराखंड के लिए गुजरात से चली पहली ट्रेन, जरूर देखें ये वीडियो

लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को वापस लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने ट्रेन सेवा शुरू की है। उत्तराखंड के लोगों को लाने के लिए पहली ट्रेन गुजरात सूरत से सोमवार सुबह चली है। इस ट्रेन में करीब 1200 यात्री सवार होंगे। यात्रा शुरू करने से पहले सभी का मेडिकल चैकअप हुआ है।

काठगोदाम पहुंचने के बाद नैनीताल जिला प्रशासन यात्रियों की स्क्रिनिंग करेगा। इस दिशा में नैनीताल जिला डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। सूरत से यह ट्रेन कुमाऊं मंडल के लोगों को लेकर पहुंचेगी। वहीं पुणे से भी एक ट्रेन चलेगी जो 1200 लोगों को लेकर हरिद्नार पहुंचेगी। इसके अलावा सूरत से ही 12 मई को हरिद्वार के लिए ट्रेन चलने की बात सामने आ रही है लेकिन उसका टाइम फिक्स नहीं हुआ है।

 सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रेनों के संचालन के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया है।  उत्तराखंड सरकार द्वारा सबसे पहले घर वापस लाने के लिए बस चलाई गई। राज्य के लोगों वापस लाने के लिए सरकार ने एक लिंक जारी किया था। जिसमें लोगों ने पंजीकरण कराया और यह सामने आया कि 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग राज्य वापस आना चाहते हैं। पास के राज्यों के लिए सरकार बस की मदद ले सकती थी लेकिन दूर के राज्यों के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल था। इसके लिए सरकार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया था जो स्वीकार कर लिया गया है।

To Top