Uttarakhand News

रेल मंत्री ने दी हरी झंडी, ट्रेन से लाए जाएंगे दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी-वीडियो

रेल मंत्री ने दी हरी झंडी, ट्रेन से लाए जाएंगे दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी-वीडियो

उत्तराखंड के प्रवासियों को सरकार द्वारा बसों से लाया जा रहा है। हरियाणा से हजारों की संख्या में प्रवासी घर लौट चुके हैं। पहाड़ी जिलों में भी बसे अपने लोगों को छोड़ने का काम कर रही है। इसके अलावा सरकार ने अपने वाहन से राज्य आने वाले लोगों को भी हरी झंडी दे दी है और वह भी पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा है प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से घर वापस लाने के विषय की…. उत्तराखंड सरकार ने रेल मंत्री से 13 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था और इस दिशा में अच्छे संकेत मिल रहे हैं। 10 मई से राज्य के प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए कुछ राज्यों से ट्रेन संचालित होगी। इसके अलावा खुद रेल मंत्री ने दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को ट्रेन सेवा देने पर हरी झंडी दे दी है।

उत्तराखंड के करीब 40 हजार प्रवासी दिल्ली में फंसे हैं, जो राज्य वापस आना चाहते हैं। बस में अधिक वक्त लगेगा। वहीं रेलवे बोर्ड ने पांच सौ किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही रेल चलाने का फैसला लिया था। ट्रेन से एक साथ 12 सौ लोगों को लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस संबंध में बात की। उन्होंने आग्रह किया है कि पर्वतीय क्षेत्र होने के चलते राज्य को 500 किलोमीटर के नियम से बाहर रखा जाए।

केंद्रीय रेल मंत्री ने सहमति दी है दिल्ली से उत्तराखंड के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश सरकार शीघ्र रेलवे बोर्ड को इस संबंध में प्रस्ताव भेजेगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने स्पेशल ट्रेन के रुकने के लिए दो स्टॉप होने के लिए आग्रह किया था और रेलमंत्री ने इस पर भी सहमति दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्लान बनाकर रेलवे बोर्ड को देने को कहा है और इसके बाद आगे की व्यवस्था करने की बात कही है।

To Top
Ad