Uttarakhand News

शराब पीकर वाहन चलाने वाले की खैर नहीं, विभाग उठाएगा सख्त कदम

नशा सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह हैं। पिछले कुछ वक्त से नशे के चलते सड़क हादसों के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के चालाक भी नशे का सेवन कर गाड़ी चलाते पकड़े गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ये काफी खतरनाक है। इसे विभाग गंभीरता से ले रहा है और ऐसा करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।

इस दिशा में विभाग ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन अधिकारियों को तीन दिन तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।  नशे में बसें दौड़ाने की कई शिकायतों का संज्ञान लेकर विभाग सख्त रुख अपना रहा है। परिवहन आयुक्त ने 22 जुलाई को एआरटीओ को पत्र भेजकर परिवहन निगम की बसों, सड़क सुरक्षा और अन्य वाहन चालकों के खिलाफ 25 से 27 जुलाई तक दिन और रात चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

नशे में वाहन चलाने वालों को एल्कोमीटर के माध्यम से पकड़ा जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। विभाग ने साफ किया है कि संबंधित चेकिंग अभियान की रिपोर्ट अगले दिन सुबह 11 बजे तक भेजना जरूरी है। 

इस बारे में एआरटीओ काशीपुर अनिता चंद ने बताया कि नशे के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए विभाग हर संभाव प्रयास कर रहा है। इस विषय में अभियान चलाने हेतू का पत्र मिला है। गुरुवार से वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। नशे में पकड़े जाने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और डीएल भी तीन माह के लिए निलंबित किया जाएगा।

To Top