Uttarakhand News

उत्तराखंड:मिलिए SSP मीणा से, जिन्होंने Twitter को बना दिया मेडिकल स्टोर

हल्द्वानी: अल्मोड़ा जिला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। पहले जिले में कोरोना वायरस के एक मरीज की पुष्टि के चलते और दूसरा वहां के एसएसपी प्रहलाद  नारायण मीणा के चलते। कप्तान साहब ने जिले में एक खास मुहिम चलाई हुई है। इस मुहिम ने जिले में TWITTER को मेडिकल स्टोर बना दिया है। जिले के किसी भी व्यक्ति को दवा की जरूरत पड़ती है तो वह Twitter पर अल्मोड़ा पुलिस को जानकारी देते हैं। इसके बाद दवा उनके घर पहुंच जाती है। लॉकडाउन के चलते तमाम मुश्किले सामने आ रही है लेकिन कोरोना वारियर्स इससे पार पाने का तरीका खोज रहे हैं।

ssp pn meena
एसएसपी प्रहलाद  नारायण मीणा

पिछले दिनों एक मामला भी सामने आया था, जहां एसएसपी मीणा ने हल्द्वानी से दवा मंगवाई और जरूरमंद को भिजवाई। उनकी इस कार्यशैली की प्रशंसा हर कोई कर रहा है। देश में आपातस्थिति जैसा माहौल है। लोग घरों के अंदर बंद है लेकिन इस तरह का कार्य सभी को प्रेरित कर रहा है। बता रहा है कि शिकायत करने का वक्त नहीं बल्कि स्मार्ट तरीके से काम करना है। जो संसाधन मौजूद है उनका इस्तेमाल करना है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जारी किए गए टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, फोन कॉल के जरिये पुलिस लोगों की मदद कर रही है। इस मुहिम के चलते जिले के एक दर्जन से ज्यादा लोग मदद पा चुके हैं। इस बारे में एसएसपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के मित्रता सेवा सुरक्षा के स्लोगन को साकार करना ही उनकी टीम का पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सहायता हेतु आप 9410322790 /एसएसपी अल्मोड़ा के फेसबुक मैसेन्जर/अल्मोड़ा पुलिस फेसबुक पेज आदि पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद की जायेगी।

To Top