Uttarakhand News

उत्तराखंडः मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगे लाखों रुपये

देहरादूनः राज्य में युवाओं से ठगी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ठग बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये तो ले लेंते हैं लेकिन फिर जॉब नही लगाते हैं। ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। जहां मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब के चार युवकों से दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

बता दें कि विनोद कुमार निवासी नया गांव मेहता रोड अमृतसर, बलविंदर सिंह निवासी राजेंद्रनगर फतेहगढ़ साहिब, विपिन निवासी चक जमियत सिंहवाला फिरोजपुर और रेशम सिंह निवासी वीपीओ मानसैंड, गुरुदासपुर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। चारों युवकों का आरोप है कि करीब दो साल पहले उन्हें कनिष्का सिंह और अमित यादव का फोन आया था। दोनों ने कहा कि वे मर्चेंट नेवी का कोर्स कराते हैं और नौकरी की भी गारंटी है। इसपर सभी ने 50-50 हजार रुपये देकर दाखिला ले लिया। 

इसके बाद अप्रैल 2018 में देहरादून के भाऊवाला में उन्हें तीन महीने का प्रशिक्षण भी दिया गया। लेकिन सर्टिफिकेट दिए बिना सभी को घर भेज दिया गाय। उन्होनें युवकों से कहा कि उन्हें फोन कर बाद में बुलाया जाएगा। काफी दिनों तक जब फोन नहीं आया तो युवकों ने कनिष्का और अमित को फोन किया। दोनों ने उनसे तीन तीन लाख रुपये की मांग की। जब युवकों ने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने अपने फोन बंद कर दिए। युवकों का कहना है कि आरोप कई और भी युवक-युवती थे, जिन्होंने प्रशिक्षण लिया था लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली। वहीं इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी का कहना है कि मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में तीसरे बच्चे पर नहीं मिलेगी ‘Maternity Leave, हाईकोर्ट का फैसला

यह भी पढ़ें: सनसनीः प्यार में हुआ फेल तो छात्र ने लगा ली फांसी, डायरी में लिखी पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार, घर में बुलाकर युवती से किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: वॉट्सएप के मैसेज ने खोली पति की पोल, पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ा

To Top