Uttarakhand News

उत्तराखंड में दो नए मामले सामने आए, एम्स में नर्स और अटेंडेंट हुए कोरोना संक्रमित

देहरादून: राज्य में दो नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामले ऋषिकेश एम्स के हैं और यहां के कुल मामलों की संख्या 4 हो गई है। लगातार बढ़ रही संख्या ने एम्स प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय नर्स और 56 वर्षीय अटेंडेंट के सैंपल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को अब तक एम्स से 3 मामले सामने आ गए हैं। आज सुबह ही एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

एम्स में जब पहला कोरोनावायरस का मामला सामने आने के बाद 20 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। आज सुबह एम्स मे ब्रेन स्ट्रोक की एक 56 वर्षीय महिला मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर एम्स प्रशासन ने अलर्ट जारी किया। महिला के संपर्क मे आये 50 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया था। हालत यह हो गई है कि अब एम्स में क्वारंटाइन करने के लिए जगह की कमी पड़ गई है और एम्स प्रशासन ने जिला प्रशासन से जगह की मांग की है। राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब 31 हो गई है। उत्तराखंड में 7 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं है। इस लिस्ट में चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी शामिल है।

To Top