CM Corner

लॉकडाउन-4 लाया उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने किया ट्विट

लॉकडाउन-4 लाया उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने किया ट्विट

उत्तराखंड के प्रवासियों को वापस लाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे की मदद से उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए 9 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल चुकी हैं। गोवा,पुणे, जयपुर, बेंगलुरु,सूरत ( तीन ट्रेन) हैदराबाद और अहमदाबाद से ट्रेन चुकी हैं। इस क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्विट कर बड़ी जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए बेंगलुरु से ट्रेन चलने का सिलसिला शुरू होगा।

पहली ट्रेन 19 तारीख को लालकुआं के लिए प्रस्थान करेगी । यह ट्रेन बेंगलुरु से शाम 4:00 बजे ट्रेन चल कर के 21 मई को सुबह 6:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी  दूसरी ट्रेन ट्रेन हरिद्वार के लिए 20 मई को प्रस्थान करेगी। उन्होंने अपने ट्विट में रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद भी किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभी को घर ला रही है और आप सभी धैर्य रखें।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रवासियों को वापस लाने के लिए बस और ट्रेन चलाई जा रही है। यह सभी लोग लॉकडाउन के बाद दूसरों राज्यों में फंसे थे। सरकार ने प्रवासियों का वापस लाने के लिए एक लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने घर वापसी के संबंध में आवेदन किया है।

वहीं उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 93 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 46,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 15,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 19 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।

To Top
Ad