Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, रोजाना नीचे गिर रहा है रिकवरी ग्राफ

नैनीताल जिले में कोरोना के 24 मामले सामने आए, प्रदेश में शतक पूरा

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 199 मामले सामने आए हैं।  संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3982 पहुंच चुका है जबकि 2995 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुवार की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले 91 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा 34 नैनीताल, 27 देहरादून, दस टिहरी गढ़वाल, 30 हरिद्वार, तीन-तीन चमोली और पौड़ी गढ़वाल, एक चंपावत में सामने आया है। वहीं, 47 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अबतक 50 की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में 904 मामले एक्टिव हैं, जबकि 33 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी नीचे आ गया है।

अल्मोड़ा में केस- 203 और 198 ठीक हुए
बागेश्वर में केस- 95 और 92 ठीक हुए
चमोली में केस- 81 और 76 ठीक हुए
चंपावत में केस- 73 और 55 ठीक हुए
देहरादून में केस-961 और 722 ठीक हुए
हरिद्वार में केस- 434 और 311 ठीक हुए
नैनीताल में केस- 641 और 458 ठीक हुए
पौड़ी में – 176 और 151 ठीक हुए
पिथौरागढ़ में केस – 77 और 65 ठीक हुए
रुद्रप्रयाग में केस- 67 और 65 ठीक हुए
टिहरी में केस- 447 और 424 ठीक हुए
ऊधमसिंहनगर में केस- 625 और 306 ठीक हुए
उत्तरकाशी में केस- 102 और 83 ठीक हुए

To Top