Uttarakhand News

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के साथ गिरता जा रहा है रिकवरी रेट

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के साथ गिरता जा रहा है रिकवरी रेट

देहरादून: राज्य में करोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को 78 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 34 मामले ऊधमसिंहनगर हैं। दूसरे नंबर पर 22 के साथ हरिद्वार रहा। इस क्रम में 12 देहरादून, पांच टिहरी गढ़वाल और तीन मामले पौड़ी गढ़वाल में देखने को मिले। वहीं, 11 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रित मरीजों की संख्या 18बढ़कर 3686 हो गई है, जिनमें से 2867 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 736 मामले एक्टिव हैं, जबकि 50 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 33 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं, राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में एक शोरूम का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रसाशन ने शोरूम को सील कर दिया है। इसके साथ ही चार और दुकानें भी बंद कराई गई हैं।  

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले इसलिए चिंता पैदा कर रहे हैं क्योंकि कई मामले बिना ट्रैवल हिस्ट्री के हैं। इसे देखते हुए राज्य के काशीपुर, रुद्रपुर और बाजपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोना वायरस रिवकरी रेट भी नीचे गिर रहा है। जो ग्राफ 80 प्रतिशत से ऊपर था वो अब 77.78 प्रतिशत हो गया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले

अल्मोड़ा में 203,बागेश्वर में 95,चमोली में 78,चंपावत में 71, देहरादून में 889,
हरिद्वार 399, नैनीताल में 583,पौड़ी 172,पिथौरागढ़ 70,रुद्रप्रयाग 67,टिहरी में 437,
ऊधमसिंहनगर में 528 और उत्तरकाशी में 94 मामले सामने आए हैं।

To Top