Uttarakhand News

देहरादून पहुंचे इरफान पठान, बिना मैदान पर उतरे उत्तराखण्ड टीम को परेशानी में डाला

देहरादून: क्रिकेटर इरफान पठान उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून पहुंचे हैं। वह जम्मू-कश्मीर टीम के मेंटर हैं। जम्मू-कश्मीर ने सोमवार को उत्तराखण्ड के खिलाफ अपने रणजी अभियान की शुरुआत की। मैदान पर उतरने से पहले मेंटर इरफान पठान टीम के साथ दिखे। पठान ने खुद को टीम से बाहर रखा है, उन्होंने एक बयान में कहा था कि उन्होंने क्रिकेट खेल ली है और वह चाहते हैं कि किसी युवा को यह मंच मिले और वह यहां से आगें का रास्ता तय करें। पठान युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम केवल 182 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखण्ड के पास बढ़त बनाने का अच्छा मौका था लेकिन पठान की टिप्स से मसूबो में पानी फेर दिया।

मैदान में दोबारा उतरने से पहले पठान गेंदबाजों को टिप्स देते नजर आए। जेके के गेंदबाजों ने मेंटर की टिप्स का इस्तेमाल पहली गेंद से किया और उत्तराखण्ड को दिन में तारे दिखा दिए। जेके की गेंदबाजी के आगें उत्तराखण्ड का स्कोर कार्ड फोन नंबर जैसा नजर आने लगा। दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखण्ड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 64 रन था। उत्तराखण्ड की ओर से करणवीर कौशल 1, आर्या सेठी 1, तन्मय श्रीवास्तव 17, उन्मुक्त चंद 4, अवनीश सुधा 6, सौरभ रावत 9 और राहिल साह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर दिक्षांशु नेगी 17* और डीके शर्मा 0* क्रीज़ पर मौजूद हैं। जम्मू की ओर से मोहम्मद और राम दयाल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

उत्तराखण्ड की हालात काफी खराब हैं। कोई चमत्कारी प्रदर्शन उसे इस संकट से बाहर निकाल सकता है। क्रीज पर मौजूद दिक्षांशु नेगी को अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा। उन्हें अपने साथ निछले क्रम के बल्लेबाजों को भी साथ में खिलाना होगा। अगर उत्तराखण्ड इस स्थिति से बाहर निकल जाती है तो पूरे टूर्मामेंट के लिए उसे ऊर्जा मिल सकती है।

To Top