CM Corner

कोरोना से जंग, उत्तराखंड रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत ने दान किए 50 हजार रुपए

हल्द्वानी: कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रनिंग हो रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज सामने आए हैं। सुखद बात ये है कि इसमें से 3 ठीक हो गए हैं। कल रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बारे में राज्य को बताया। उन्होंने उन सभी का धन्यवाद किया जो इस बीमारी को हराने में देश को सहयोग कर रहा है। ये बात किसी से नहीं छिपी है कि कोरोना वायरस के चलते देश व उत्तराखंड को आर्थिक नुकसान हो रहा है। सरकार को मदद करने के लिए कई लोग सामने आए हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष का खाता नंबर जारी किया गया है जिसमें कोई भी आर्थिक रूप से मदद कर सकता है।

उत्तराखंड के रणजी खिलाड़ी ( विकेटकीपर बल्लेबाज) सौरभ रावत पुत्र आनन्द सिंह रावत व ने सरकार को मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए दान किए हैं। सौरभ के इस कदम ने राज्य के लोगों के इस मुहिम में हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है। सौरभ रावत के नाम उत्तराखंड की ओर से रणजी में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वो पिछले दो सीजन उत्तराखंड के लिए खेल रहे हैं। उत्तराखंड के लिए रणजी खेलने से पहले वो ओडिशा क्रिकेट टीम के सदस्य रहे थे। वह उत्तराखंड की ओर से पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सौरभ हल्द्वानी के आवास विकास निवासी हैं।

saurabh rawat vs chandigarh
saurabh rawat replaced injuried unmukt chand as captain against chandigarh

अगर आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं कि इच्छा अनुसार दान करें। आपका सहयोग राष्ट्र को एक बार फिर खड़ा होने में मदद करेगा। राज्य में कई संस्थानों ने जरूरतमंदों के घर पर राशन महैया कराने का जिम्मा उठाया है।

To Top