Uttarakhand News

खुशखबरी: दिसंबर में होगी हाईकोर्ट के 329 पदों के लिए परीक्षा

नैनीताल: हाईकोर्ट के अधीन दीवानी और कुटुंब न्यायालय में नौकरी के इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। न्यायालय में रिक्त 329 पदों पर लिखित परीक्षा दिसंबर में होने वाली है, जिसकी तैयारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इनपदों के लिए करीब 45 हजार अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है। बता दें कि हाईकोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक पदों की आवेदन प्रक्रिया 20 अक्तूबर को पूरी हो चुकी है।

चयन आयोग ने अब लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग द्वारा रिक्त पदों की विज्ञप्ति के साथ ही परीक्षा तिथि प्रस्तावित की गई है। यह चयन आयोग की पहली परीक्षा होने वाली है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के एक माह बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। आमतौर पर आवेदन के बाद लिखित परीक्षा कराने में कई माह का समय लग जाता है लेकिन इस बार तेजी लाई गई है। इस बारे में आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी दी कि हाईकोर्ट के 329 पदों के लिए 45 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दिसंबर माह में इन पदों की परीक्षा होगी।

न्यूज सोर्स-अमर उजाला

To Top