Uttarakhand News

लॉकडाउन:4 जिलों में सामने आए सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले, एक की मौत

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रिकवरी रेट भी 60 प्रतिशत से नीछे आ गया है। शनिवार को राज्य में 244 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 5961 पहुंच गई। 58.‍63 फीसद यानी 3495  लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। वर्तमान में 2365 एक्टिव केस हैं, जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं, शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। अब कुल मौत का आंकड़ा 63 पहुंच गया है। दो दिन के लॉकडाउन वाले जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 72 मामले देहरादून में मिले, जबकि नैनीताल में 30, हरिद्नार में 61 और ऊधमसिंह नगर में 23 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा

अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में तीन, चंपावत में 9, पौड़ी में 6,पिथौरागढ़ में 18, टिहरी में 4 और उत्तरकाशी में 12 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है। पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 757 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 8,49,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 31,358 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 11.62 प्रतिशत है।

To Top