Uttarakhand News

उत्तराखंड के इन 4 जिलों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 10 से नीचे

उत्तराखंड के इन 4 जिलों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 10 से नीचे

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का रिकवरी बढ़ रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों की मानें तो रिकवरी रेट 81.15 प्रतिशत है। दूसरी ओर राज्य के 4 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस के एक्टिव 10 से कम हैं। उत्तराखंड में केवल रुद्रप्रयाग ही ऐसा जिला है, जहां अभी कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। पहले इस लिस्ट में टिहरी भी था लेकिन मंगलवार को वहां एक केस सामने आया है। 10 से कम एक्टिव केस वाले जिलो पर गौर करें तो चमोली मे 4, चंपावत में 9, पिथौरगढ़ में 7 और टिहरी में एक एक्टिव केस है।

मंगलवार को उत्तराखंड में 69 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3200 पार पहुंच गई है। आज 35 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा और चंपावत में दो-दो मामले सामने आए हैं। देहरादून में 18 केस, हरिद्वार में सात, नैनीताल में पांच, पौड़ी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में तीन-तीन, ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 25 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

मंगलवार को आए मरीजों को मिलाकर अब कुल मरीजों की संख्या 3230 हो गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश में 2621 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 538 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

To Top