Uttarakhand News

बेराजगार युवाओं हो जाओ तैयार, उत्तराखंड डाक विभाग में बंपर भर्ती

बेराजगार युवाओं हो जाओ तैयार, उत्तराखंड डाक विभाग में बंपर भर्ती

देहरादूनः उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए बेहतरीन मौका है। इंडिया पोस्ट ने 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उत्तराखंड पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है।

बता दें कि इस भर्ती के तहत बीपीएम/एबीपीएम/ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 724 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 10वीं कक्षा में उसका एक स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में भी पास होना अनिवार्य है।

उत्तराखंड पोस्टल सर्कल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। लेकिन नियमों के अनुसार विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट की व्यवस्था की गई है। आयु की गणना 8 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी-

जीडीएस बीपीएम के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। वहीं जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2020 है। आवेदन शुल्क के रूप में UR/OBC/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा SC/ST और महिला उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

0_061020033717.jpg
To Top
Ad