Uttarakhand News

कई जगह भारी बारिश के आसार, उमस से मिलेगी राहत, मौसम विभाग का अपडेट देखें

हल्द्वानी: पिछले दो दिन से दोपहर के वक्त मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश हुई। हालांकि बारिश के बाद लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। एक अपडेट मौसम विभाग की ओर से आ रहा है कि कुमाऊं क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में 12 जून से 14 जून के दौरान तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा गढ़वाल के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है जबकि मैदानी क्षेत्र में तेज हवाएं चलेंगी। मौसम के बदलने के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल मामसून जल्दी आ सकता है।

मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार से कुमाऊं मंडल के क्षेत्रों में तेज रफ्तार भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान है। 

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में प्री मानसून अच्छी बारिश होने का अनुमान है। कुमाऊं के साथ गढ़वाल मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। 12 जून के बाद प्री-मानसून शावर और तेज हो जाएंगे। जो मानसून आने तक जारी रह सकते हैं।  राज्य में 21 जून के आसपास मानसून के पहुंचने की संभावना है।

To Top