Uttarakhand News

उत्तराखंड: गांव में सड़क नहीं, पैदल चल रही महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

उत्तराखंड: गांव में सड़क नहीं, पैदल चल रही महिला रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

देहरादून: एक गर्भवती महिला को परेशानी हो रही है। उसे हॉस्पिटल पहुंचना है। वाहन की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि घर तक सड़क नहीं है। वह पैदल ही निकल पड़ती है और रास्ते में बच्चे को जन्म देती है। वो तो भगवान का शुक्र है कि बच्चे के जन्म के बाद दोनों सुरक्षित है, नहीं तो कोई बड़ी हानि हो सकती थी।ये हाल है उस उत्तराखंड का जिसकी सरकार केवल विकास पर जोर देती है और पहाड़ी क्षेत्रों में क्या विकास है ये रोज इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आता है।

खबर के अनुसार मामला नौगांव ब्लॉक मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कुंवा-कफनोल आंतरिक मोटर मार्ग पर हिमरोल गांव का है। इस गांव में जाने के लिए सड़क से डेढ़ किमी दूर नीचे उतरना पड़ता है। करीब चार सौ की आबादी वाले हिमरोल गांव में 60 परिवार निवास करते हैं। मंगलवार को ग्रामीण लक्ष्मण नौटियाल की पत्नी रामप्यारी को प्रसव पीड़ा हुई। वह अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव जाने लगे। इस दौरान सड़क तक पहुंचने के लिए महिला को चढ़ाई चढ़ने में बहुत परेशानी हुई। गर्भवती ने आधे रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। रास्ते में प्रसव होने के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चे को वापस घर ले आए। गनीमत रही कि इस दौरान जच्चा और बच्चा स्वास्थ्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय सांसद, विधायक और अन्य प्रतिनिधि केवल वोट के नाम पर गांव में विकास का आश्वासन देते हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को आज तक इस कदर भुगतना पड़ रहा है।

To Top