Uttarakhand News

गहरी खाई में जा गिरी तेज रफ्तार सूमो, पति-पत्नी समेत चालक ने मौके पर तोड़ा दम

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मामला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे  की है। हाइवे में हड़कंप मंच गया जब तेज रफ्तार से आ रही टाटा सूमो अपना नियत्रंण खो कर खाई में गिर गई। इसके बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लगने लगी। खाई इतनी गहरी थी कि सूमो के परखच्चे उड़ गये। घटना चिन्यालीसौड़ के पास नगुनगाड़ की है। सूमो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि वाहन क्यारी चापड़ा से चिन्यालीसौड़ की तरफ आ रही थी।  हादसे में दंपत्ति और चालक की मौत हो गई। 

सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह हादसा हुआ। टिहरी गढ़वाल की तहसील कंडीसौड़ के ग्राम अंधियारी मय चापड़ा निवासी ज्योति प्रसाद पुत्र तारा दत्त (60 वर्ष) अपनी पत्नी राजपति देवी के साथ सूमो वाहन यूके 10 टीए 0032 से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस वाहन को गांव का युवक महादेव प्रसाद (35 वर्ष) पुत्र जगदीश प्रसाद चला रहा था।

जैसे ही वाहन चिन्यालीसौड़ से होते हुए कंडीसौड़ की तरफ पहुंचा तो मठियाली बैंड के पास पहुंचा तो चालक नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा लुढ़कते हुए नगुण नाले में जा गिरा। हादसे में चालक सहित तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

To Top