Uttarakhand News

उत्तराखंडः बर्फबारी के बीच 8 Km पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, वीडियो वायरल

देहरादूनः पहाड़ों में होरी भारी बर्फबारी लोगों के लिए सिर दर्द बन चुकी है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। पहाड़ो में शादी विवाह का सीजन होने से बरातियों के साथ ही दूल्हे को बर्फ में पैदल दुल्हन के घर तक पहुंचना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जितार सिंह की शादी में। जहां भारी बर्फबारी के कारण गुरुवार को जितार सिंह को दुल्हन लाने के लिए आठ किमी बर्फ में पैदल चलना पड़ा।

बता दें कि बृहस्पतिवार को चमोली जिले की निजमुला घाटी के अधिकांश गांव बर्फ से धक गए हैं। यहां के पाणा गांव निवासी थान सिंह के बेटे जितार सिंह की गुरुवार को पगना गांव निवासी राजे सिंह की पुत्री कविता से शादी थी। लेकिन पूरे गांव और रास्ते बर्फ से पटे हैं। ऐसे में बरात को करीब आठ किमी पैदल चलना पड़ा। इसके बाद वह दुल्हन के घर तक पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर वसंत पंचमी तक बर्फ या तो पिघल जाती थी या कम हो जाती थी, इसलिए कई लोग वसंत पंचमी के दिन शादी करते हैं। लेकिन इस बार बसंत पंचमी के दिन बर्फ क्षेत्र बर्फ से ठका रहा।

To Top
Ad