Uttarakhand News

उत्तराखंडः गांव में मिले हरे और सफेद रंग के गुब्बारे,लोगों को शक पाकिस्तान से आए हैं

नैनीतालः मुनस्यारी में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी के होश उड़ गए। जहां कोट्यूड़ा में एक पेड़ में अटके ढेर सारे हरे और सफेद रंग के गुब्बारे मिले। जिन पर एक चिट लगी मिली। चिट में सर्किल स्टाइल कबड्डी वर्ल्ड कप 2020 लिखा हुआ है। गुब्बारों के साथ पाकिस्तान कबड़्डी वर्ल्ड कप 2020 का बैनर लगा था। साथ ही पाकिस्तान की एक फर्टिलाइजर कंपनी का नाम भी लिखा हुआ है। सभी गुब्बारे एक मोटी रस्सी से बंधे हैं। लोगों का कहना है कि ये गुब्बारे पाकिस्तान से उड़कर यहां पहुंचे हैं। गुब्बारों की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम मौके पर भेज दी है।

बता दें कि कोट्यूड़ा में एक गांव है खुनखुनिया तोक, जहां बांज के पेड़ में गुब्बारे अटके हुए थे। हरे और सफेद रंग के गुब्बारे देख मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बड़ी संख्या में मोटी रस्सी से बंधे गुब्बारों को देखकर लोग के होश उड़े हुए हैं। लोग तो यह तक कह रहें हैं कि गुब्बारे पाकिस्तान से उड़कर आए हैं।

पुलिस का कहना है कि गुब्बारों के साथ जो चिट लगी हुई है, वो एक एडवर्टाइजमेंट कंपनी की है। ये कंपनी नेपाल समेत कई देशों में खेलों का आयोजन करती है। हो सकता है कंपनी ने प्रचार के लिए गुब्बारे उड़ाए हों। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान या नेपाल से गुब्बारे मुनस्यारी पहुंचना संभव नहीं है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर एक जांच टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

To Top