Uttarakhand News

उत्तराखंडः पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, पत्नी की हुई मौत

देहरादूनः हमारे देश में दहेज प्रथा एक कलंक है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन दहेज की वजह से ना जाने कितनी बेटियों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ होता है। एक बार फिर दहेज के कारण एक विवाहिता की जान चले गई। पति की पिटाई से घायल विवाहीता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है पति की पिटाई से विवाहिता की मौत हुई है। वहीं मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 

बता दें कि पांच साल पहले बड़कोट तहसील क्षेत्र के कुपड़ा गांव निवासी अतर सिंह की बेटी शर्मिला का विवाह तनुज राजपूत निवासी ग्राम बाम, तहसील बड़ौत जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश) के साथ हुआ था। शर्मिला के दो बच्चे हैं। मायके पक्ष का आरोप है कि शर्मिला के साथ उसका पति तनुज राजपूत आए दिन दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता था। बीते रोज भी उसने शर्मिला को बुरी तरह पीटा और विकासनगर छोड़ दिया।

डामटा के पास बस से उतर कर जनक सिंह ने शर्मिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवारवालों ने इसकी सूचना बड़कोट तहसील को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम अनुराग आर्य ने पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। वहीं पुरोला थाने में आरोपित तनुज राजपूत के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया है। शर्मिला के मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top