Uttarakhand News

उत्तराखंड में क्वारंटाइन किए गए एक युवक की उपचार के दौरान मौत

उत्तराखंड में क्वारंटाइन किए गए एक युवक की उपचार के दौरान मौत

उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा है। आज कोरोना वायरस के 15 मामले राज्य से सामने आए हैं। अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। क्वारंटाइन किए गए एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। ये मामला टिहरी जिले स्थित घनसाली के चमोल गांव से सामने आ रहा है। युवक 12 मई को ही ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर से गांव पहुंचा था।

बता दें कि भिलंगना ब्लॉक के चमोल गांव निवासी दर्मियान सिंह रावत उम्र 36 साल पुत्र गब्बर सिंह रावत रूद्रपुर के होटल में नौकरी करता था। लॉकडाउन के बीच वो 12 मई को अपने गांव पहुंचा था। जहां उसे गांव के पास के एक निजी विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था। गांव के हर्षमणि उनियाल का कहना है कि 17 मई की शाम चार बजे के लगभग दर्मियान की पत्नी सुषमा देवी उसे चाय देने गई थी। युवक स्कूल के कमरे से बेहोश पड़ा हुआ था। इसके बाद ग्राम प्रधान हीरामणि जोशी और परिवारवाले उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए।
प्राथमिक इलाज के बाद भी जब युवक को होश नहीं आया तो डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया। बीते दिन युवक ने इलाज के दौरान जौलीग्रांट अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक का शव लेकर परिवारवाले वापस चमियाला पहुंचे। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

बताया जा रहा है कि दर्मियान सिंह में कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं थे। पहले भी इसकी जांच की जा चुकी थी। बेहोशी के दौरान युवक की जांच की गई थी तो शुगर बढ़ा हुआ था। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की मौत अटैक पड़ने से हुई है। म़ृतक के परिवार में उसके माता-पिता,पत्नी,एक बेटा और दो बेटियां हैं। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top
Ad