Uttarakhand News

पिछले साल उत्तराखण्ड पहुंचे थे युवी, मीडिया कर्मियों को दी थी ये नसीहत-वीडियो

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े मैच विनर युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युवी के इस फैसले का पूरा विश्वजगत सम्मान कर रहा है और उन्हें आगें की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। वहीं भारतीय फैंस और क्रिकेटर्स भारतीय टीम की सेवा को अमूल्य बता रहे हैं। फैंस की मानें तो युवराज सिंह जैसा मैच विनर भारत को कभी नहीं मिलेगा। युवराज ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे में मिलाकर कुछ 17 शतक लगाए। उन्होंने 303 वनडे खेले जिसमें 9924 रन बनाए। युवी ने साल 2007 वर्ल्ड टी20 में क्रिस ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के जमाकर इसिहास रच दिया था। इसके अलावा साल 2011 में वह बेस्ट प्लेयर रहें। उस विश्वकप में उन्हें 4 मैन ऑफ द मैच भी मिले थे।

युवराज सिंह पिछले साल (11 अप्रैल 2018) उत्तराखण्ड उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पुरोला क्षेत्र में कमल नदी के तट पर स्थित स्टेडियम में दो सप्ताह तक चले स्पोटर्स प्रीमियर लीग (एसपीएल) के समापन समारोह पर पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान राज्य में बढ़ती क्रिकेट प्रतिभाओं की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि क्रिकेटर बनने का सपना हर परिवार का बच्चा देखता है, लेकिन अपने सपनों को मेहनत व फोक्स से सींचता है, उसे कामयाबी जरूर मिलती है। इस दौरान हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा के गीतों से खूब समां बांधा। वहीं फैंस भी उनके गीतों पर जमकर झूमे तो युवराज सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए। युवराज सिंह ने भी इस दौरान जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों में शांत व प्रेमभाव से रहने की सलाह भी दी थी।

To Top