Uttarakhand News

केदारनाथ धाम के लिए दो और कंपनियों की हैली सेवाएं शुरू

देहरादूनः हर साल हजारों श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन करने आते हैं। ऐसे में केदारनाथ दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए सराकर आए दिन बहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटी रहती है। आज से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि यह बुकिंग दो कंपनियों, क्रिस्टल और पिनैकल की की जा रही है। जिसके लिए जीएमवीएन बुकिंग कर रहा है। बता दें कि केदारनाथ के लिए नौ कंपनियाों की हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है। नौ कंपनियों की हेली सेवा होने से यात्रियों को टिकट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इनमें से सात कंपनियां स्वयं बुकिंग की जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। आज से जीएमवीए के माध्यम से हेली सेवाओं के आनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डवलपमेंट अथारिटी(यूकाडा) ने हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद हेली सेवाओं के टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नौ कंपनियों को फाटा, गुप्तकाशी और सेरसी से हेली सेवाएं संचालित करने का काम दिया था। लेकिन सरकार की ओर से निर्धारित किराये पर दो कंपनियों ने हेली सेवा संचालित करने से इनकार कर दिया था, जिससे यूकाडा ने दोबारा टेंडर आमंत्रित किए। इसमें सेरसी हेलीपैड से हेरिटेज और क्रिस्टल एविएशन कंपनी को हेली सेवा का काम मिला है। अब केदारनाथ के लिए कुल नौ कंपनियों की हेली सेवा होने से यात्रियों को टिकट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतों  को लेकर इस साल नया प्रयोग किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कालाबाजारी पर लगाम लगेगी। बुकिंग रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी और रामपुर के पर्यटक विश्राम गृहों से की जा रही है। कहा जा रहा है कि 30 मई से टिकटों की बुकिंग ऑन लाइन कर दी जाएगी।  गौरतलब है कि जून 2013 मे हुए केदारनाथ हादसे के बाद से ही यहां व्यवस्थाएं जुटाने का प्रयास किया जा रहा था। मगर विभिन्न प्रयासों के बाद भी 2016 से व्यवस्थाएं सुधरने लगीं। इस बार करीब 12 दिनों में लगभग 1 लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किए हैं।

सरकार की ओर से तय हेली सेवा का किरायाः
फाटा से केदारनाथ तक 4 हेलीपैड चलेंगे जिनका किराया 4798 रुपये होगा।
सेरसी से केदारनाथ तक 3  हेलीपैड चलेंगे जिनका किराया 4940 रुपये होगा।
गुप्तकाशी से केदारनाथ तक 2  हेलीपैड चलेंगे जिनका किराया 8550 रुपये होगा।
गोबिंद घाट से घंघरिया तक 1 हेलीपैड चलेगा जिसका किराया 5590 रुपये होगा।
To Top