Uttarakhand News

विदेशियों ने किया उत्तराखंड का धन्यवाद,82 नागरिक ने की वतन वापसी

देहरादूनः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। कोरोना के चलते लाखों लोगों को अपनी जिदंगी गवानी पड़ी है। कोरोना से बचने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन कर रखा है। वहीं कोरोना को हराने के लिए भारत में भी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। कई विदेशी लॉकडाउन के वजह से भारत में फंस गए हैं। विदेशी भारत भ्रमण और अध्यात्म व योग सीखने तपोवन, ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला क्षेत्र आए थे और यहीं फंस गए। लेकिन जो विदेशी नागरिक यहां फंसे हुए हैं लगातार उनका वतन वापसी का सिलसिला जारी है।

बता दें कि तपोवन, ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला इलाके में अध्यात्म और योग की शिक्षा लेने के लिए बीते चार महिने से ठहरे विदेशी नागरिक ठहरे हुए हैं। मंगलवार को तपोवन और लक्ष्मणझूला इलाके में रूके ब्राजील और उरुग्वे देश की एंबेसी के अधिकारी तपोवन पहुंचे। यहां सूची के आधार पर अपने देश के नागरिकों को दो गाडियों से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। जहां से उन्हें उनके देश भेजा जाएगा।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी का कहना है की मंगलवार को 82 विदेशी अपने देश को लौट गए है। अब तक 400 से अधिक विदेशी अपने घर लौट चुके है। बीते कुछ दिनों से स्पेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड, जापान, चीन और अमरिका के विदेशी नागरिक अपने देश लौट चुके हैं।

To Top