Uttarakhand News

उत्तराखंड सरकार के खर्च का दौड़ता मीटर! यह है एक व्यक्ति की कोरोना जांच का खर्चा

उत्तराखंड सरकार के खर्च का दौड़ता मीटर! यह है एक व्यक्ति की कोरोना जांच का खर्चा

हल्द्वानीः राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकार कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीें कोरोना से लोगों को बचाने के लिए सरकार खर्चे पर कोई कमी नही कर रही है। लोगों की ठीक से जांच हो सके इसके लिए सरकार के खर्चे का मीटर तेजी से चल रहा है।

बता दें कि राज्य सरकार हर व्यक्ति के कोरोना जांच के लिए करीब 2500 रुपये खर्च कर रही है। 11 मई तक राज्य की दो सरकारी लैब में 9299 सैंपल जांच के लिए पहुंचे। इसका एगर खर्चा जोड़ा जाए तो करीबन सवा दो करोड़ रूपये बनता है। वहीं एक लैब में 686 सैंपल जांच हो चुकी है,इसका खर्चा अलग है।

राज्य में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके चलते सरकार पर आर्थिक बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन सरकार इस चुनौती को अनदेखा कर राज्य में कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कार्य कर रही है।

source-amar ujala

To Top