Uttarakhand News

उत्तराखंडः लॉकडाउन में नौकरी अटकी तो युवक ने फ्लाईओवर से लगा दी छलांग

उत्तराखंडः लॉकडाउन में नौकरी अटकी तो युवक ने फ्लाईओवर से लगा दी छलांग

देहरादूनः कोरोना वायरस के चलते कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं। वहीं लॉकडाउन के वजह से कई युवा नौकरी ज्वाइन नहीं कर सकें। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। जहां मर्चेंट नेवी में चुने जाने के बाद भी लॉकडाउन के चलते ड्यूटी ज्वाइन न कर पाने से परेशान होकर युवक फ्लाईओवर से कूद गया। युवक को कैलाश अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। देर रात तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।

बता दें कि गुरुवार रात हर्ष गोयल उम्र 23 साल पुत्र सुधीर गोयल निवासी सुभाषनगर, थाना क्लेमेंटटाउन हरिद्वार बाईपास रोड स्थित अजबपुर फ्लाईओवर पर पहुंचा। और कुछ देर बाद अचानक युवक ने फ्लाई ओवर से नीचे छलांग लगा दी। यह देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंच इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर चीता फोर्स के जवान मौके पर पहुंच दई। गंभीर हालत में युवक को तुरंत जिला राजकीय कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

पुलिस ने युवक के परिवार को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर युवक के परिवारवालें भी अस्पताल पहुंच गए। नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष दिलबर नेगी का कहना है कि परिवारवालों से पूछताछ में पता चला कि मर्चेंट नेवी ज्वाइन न कर पाने की वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था। बे

यह भी पढ़ेंः नैनीताल झीलों में सालों बाद देखा गया अद्भुत नजारा,पर्यटक कर देंगे इस दृश्य को Miss

यह भी पढ़ेंः पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटरों से चार संदिग्ध फरार,मचा हड़कंप,पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दामाद ने ससुर को जंगल में उतारा,हुई मौत

यह भी पढ़ेंः कृपया ध्यान दें,हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे फाटक रहेंगे बंद,जानिए वैकल्पिक मार्ग

To Top