Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 14 हजार पार, सामने आए 447 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 14 हजार पार, सामने आए 447 नए मामले

शुक्रवार को उत्तराखंड में 447 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 14 हजार के पार हो गए हैं, जिसमें से 9676 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शुक्रवार को 243 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 5 मरीजों की मौत भी हुई है। तीन ऋषिकेश एम्स और दो दून मेडिकल कॉलेज के केस हैं।

शुक्रवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 2, चमोली में 5, देहरादून में 95, हरिद्वार में 101, नैनीताल में 50, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 6, ऊधमसिंह नगर में 106 और उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 400, बागेश्वर में 194, चमोली में 228, चंपावत में 237, देहरादून में 2837,हरिद्वार में 3422, नैनीताल में 2039, पौड़ी में 371, पिथौरागढ़ में 221, रुद्रप्रयाग में 154, टिहरी में 824, ऊधमसिंह नगर में 2625 और उत्तरकाशी में 531 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 192 मौत

अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, देहरादून में 99, हरिद्वार में 26, नैनीताल में 40, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 12 और उत्तरकाशी में 1 मौत का मामला सामने आया है।

विदेशी जोड़े को भाया उत्तराखंड, पहाड़ी रीति-रिवाज से बांधा सात जन्मों का बंधन

आप दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बनाएगी मोहल्ला क्लीनिक

To Top