Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 412 नए मामले, दो और जिलों में आंकड़ा 3 हजार पार

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 412 नए मामले, दो और जिलों में आंकड़ा 3 हजार पार

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड में 412 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 15529 हो गया है जिसमें से 10912 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। सोमवार को 432 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 7 मरीजों की मौत भी हुई है। 3 ऋषिकेश एम्स, एक देहरादून और तीन सुशीला तिवारी हल्द्वानी से सामने आया है।

सोमवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चंपावत में 2,देहरादून में 27, हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 25, ऊधमसिंह नगर में 124 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-15529

अल्मोड़ा में 416 , बागेश्वर में 203 , चमोली में 244, चंपावत में 244, देहरादून में 3012,हरिद्वार में 3792, नैनीताल में 2216, पौड़ी में 402, पिथौरागढ़ में 229, रुद्रप्रयाग में 177, टिहरी में 858, ऊधमसिंह नगर में 3079 और उत्तरकाशी में 657 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 207 मौत

अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, देहरादून में 103, हरिद्वार में 30, नैनीताल में 43, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 15 और उत्तरकाशी में 2 मौत का मामला सामने आया है।

विदेशी जोड़े को भाया उत्तराखंड, पहाड़ी रीति-रिवाज से बांधा सात जन्मों का बंधन

आप दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बनाएगी मोहल्ला क्लीनिक

To Top