Regional News

निकाय चुनाव बड़ी खबर, निरस्त हुआ इन उम्मीदवारों का नामांकन, कई पर लटकी तलवार

हल्द्वानी: प्रदेश में निकाय चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों ने चुनावी हवा को अपनी ओर करने के लिए रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। वहीं दल लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनता पास पहुंच रहे हैं। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है।

बेटी की कामयाबी से देवभूमि का बढ़ा मान,आरुषि को मिला फोब्स पत्रिका में स्थान

राजनीति दलों ने अपने उम्मीदवारों का नाम जारी कर दिए है। सूची जारी होने के बाद पार्टियों में गुट भी बन गए है जो चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। पार्टियों के बड़े नेता निराश कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हुए है ताकि भीतरघात चुनाव में उनका बेड़ा गर्ग ना करें।

शहीद के अंतिम संस्कार से पहले घर पर गूंजी किलकारी, हर किसी आंखे हो गई नम

निकाय चुनाव को लेकर रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है।  रुद्रपुर में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी ममता रानी का नामांकन रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि नजूल की भूमि पर कब्जा व नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर न होने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने इनका नामांकन निरस्त कर दिया है। इसके अलावा खबर ये भी है कि भाजपा के बागी व निर्दलीय मेयर प्रत्याशी सुरेश कोली के नामांकन पर भी संशय बना हुआ है।

बनबसा नगर पंचायत के लिए भाजपा ने विमला साजवाण पर दिखाया भरोसा, मिला टिकट

बीजेपी के प्रत्याशी रामपाल ने नजूल भूमि पर कब्जे के मामले में कोली के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है। रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। इसके अलावा खटीमा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनसुईया राणा का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है। अनसुईया राणा पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी सोनी राणा को समर्थन दे चुकी हैं।

 

अगली स्लाइड पर- खराटे से निजात दिलाएंगी ये होम्योपैथिक टिप्स

 

To Top