Nainital-Haldwani News

उत्तराखण्ड खबर: युवक ने डॉक्टर को जड़ा तमाचा, हॉस्पिटल में हुआ बवाल

रामनगर: रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल में इलाज के लिए आए युवक द्वारा डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल के स्टाफ और डॉक्टरों ने पूरे मामले का विरोध कर कार्य बहिष्कार किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की और 4 घंट के बवाल के बाद डॉक्टर्स काम पर लौटे। पुलिस को युवक ने बताया कि डॉक्टर ने इलाज करने के लिए मना किया था और इस कारण से विवाद पैदा हुआ। सीसीटीवी में भी दिखाई दिया है कि युवक ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। कार्य बहिष्कार करने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टर आरोपी को जेल भेजने की मांग पर अड़े रहे।

खबर के मुताबिक सुबह आठ बजे अस्पताल के डॉ. जितेंद्र भट्ट महिला वार्ड में राउंड पर थे।  इसी बीच खताड़ी निवासी फईम अख्तर पुत्र फारूख अख्तर ने डॉक्टर भट्ट को वार्ड में जाने से रोका लगा और देखने की जिद करने लगा। डॉक्टर ने उसे ओपीडी में दिखाने को कहा और वह महिला वार्ड में चले गए।

थोड़ी देर बाद फईम महिला वार्ड में पहुंच गया और मौके पर देखने की जिद करने लगा। इस पर डॉक्टर भट्ट ने कुछ देर में देखने की बात कही तो उसका पारा चढ़ गया और उसने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। मारपीट के विरोध में अन्य डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया और सीएमएस डॉ. टीके पंत को मांग पत्र सौंपा और सुरक्षा मांगी।

डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की सूचना कोतवाल रवि कुमार सैनी दी गई। उन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर थाने भिजवाया। डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 323, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमे में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक डॉक्टर से मारपीट करते नजर आ रहा है। डॉक्टर जितेंद्र भट्ट का कहना है कि आरोपी युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी है।

To Top