Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के रमेश दा का स्टार्टअप IDEA,पत्तों व गोबर के प्रयोग से होगी आपकी कमाई

हल्द्वानी: पहाड़ों से पलायन को कैसे रोका जाए उस पर लगातार काम चल रहा है। सरकार के साथ स्वरोजगार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई संस्थान काम कर रही हैं। पिछले आठ साल से लोगों के सेवा दे रही बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी(बिष्ट उद्योग) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कंपनी की कोशिश है कि पहाड़ के लोगों को रोजगार मिले ताकि उन्हें दूसरे राज्य ना जाना पड़े। कंपनी का मानना है कि पहाड़ी इलाकों में काफी संसाधन हैं और अगर तकनीक का प्रयोग किया जाए तो वहां आसानी से रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

क्या आप सोच सकते हैं कि गोबर रोजगार के अवसर प्रदान कर सकता है, नहीं ना लेकिन बिष्ट उद्योग ने यह करके दिखाया है। कंपनी के पास गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन है। इससे गोबर बिकेगा गाय पाली जाएंगी। प्रदूषण कम होगा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। पेड़ काटने बंद हो जाएंगे। इसके अलावा रुई बत्ती मशीन, अगरबत्ती मशीन, धूपबत्ती मशीन, पेपर दोना प्लेट मशीन, पेपर बैग मशीन, नोट बुक मशीन, सर्फ मशीन, साबुन की मशीन, कील बनाने वाली मशीन, कपूर बनाने वाली मशीन, वुलेन बैग बनाए वाली मशीन और टीन शटर बनाने वाली मशीनों के साथ साथ कंपनी के पास सभी प्रकार का कच्चा माल भी उपलब्ध है।

कंपनी की सभी मशीनें प्रतिभावन इंजीनियरों की डिजाइन द्वारा तैयार किया जाता है। कंपनी अपनी सभी मशीनों के सेल्स एवं सर्विस को खुद ही ध्यान में रखती हैं। कंपनी ने अलग-अलग प्रतिभावान इंजीनियरों की टीम बनाई है। कंपनी के किसी भी कस्टमर को सर्विस में समस्या उत्पन्न ना हो कंपनी का लक्ष्य प्रत्येक कस्टमर को पूर्ण संतुष्टि प्रदान करना है एवं आत्मनिर्भर भारत बनाना है तथा चाइना का बहिष्कार करना है।

प्रबंधक रमेश सिंह बिष्ट का कहना है कि यदि कोई मशीन ले जाता है तो कंपनी कच्चा माल एवं काम सिखाने चलाने की पूरी जानकारी देती है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग कंपनी से सेवा ले रहे हैं। वैसे तो पूरे भारत में हम सेवा दे रहे हैं लेकिन पहाड़ों में बेरोजगार युवाओं का पलायन रोकने के लिए एवं चाइना माल बहिष्कार करने के लिए और आत्मनिर्भर भारत बनाने के साथ-साथ पर्यावरण से संबंधित प्रदूषण ना हो पेपर प्लास्टिक की जगह पपर दोना प्लेट कप गिलास और ज्यादा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर भी रिसीव करती है यदि किसी युवाओं को स्वरोजगार से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल करनी है तो www.BishtUdhyog.com वेबसाइट पर जाकर हमें संपर्क कर सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिए 9639565309,7617643577,8979536621, 9917995499 पर संपर्क कर सकते हैं।

To Top