Uttarakhand News

उत्तराखण्ड के अनुज रावत की IPL में एंट्री, 80 लाख में बिके

हल्द्वानी: कोलकाता में आईपीएल 2020 के लिए निलामी चल रही है। निलामी में पूरे देश के साथ उत्तराखण्ड की नजरे भी बनी हुई है। उत्तराखण्ड के 9 खिलाड़ियों का नाम निलामी में शामिल है। उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले ( रामनगर) के अनुज रावत की आईपीएल में एंट्री हो गई है। उन्हें 80 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने लिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। बता दें कि आईपीएल सीजन-13 के लिए खुल 338 का नाम निलामी लिस्ट में शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें केकेआर ने 15.5 करोड़ में खरीदा।

बता अनुज रावत की करें तो वह दिल्ली के लिए प्रथम क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। रणजी में उनके नाम उनके नाम एक शतक और तीन फिफ्टी भी है। वह भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। अनुज को साल 2018 में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया था। 17 अक्टूबर 1999 को उत्तराखंड के रामनगर में जन्मे अनुज विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।अनुज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

To Top