Uttarakhand News

कोरोना वायरस का प्रकोप तेज, उत्तराखंड के कुल 58 इलाकों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस का प्रकोप तेज, कुल 58 इलाकों में लगा लॉकडाउन जैसे हालात

हल्द्वानी: बुधवार को उत्तराखंड में 1953 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 114024 हो गए हैं जिसमें से 99380 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 483 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा बुधवार को 13 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1793 हो गया है। राज्य में 1070 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 87.16 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह में 200 लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी। वहीं राज्य में अब 58 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

मंगलवार को सामने आए मामलों पर नजर-1953

अल्मोड़ा में 92 , बागेश्वर में 6 , चमोली में 8, चंपावत में 28, देहरादून में 796,हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205, पौड़ी में 79 , पिथौरागढ़ में 4 , रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 78, ऊधमसिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-114024

अल्मोड़ा में 3524 , बागेश्वर में 1643 , चमोली में 3589, चंपावत में 1923, देहरादून में 36829,हरिद्वार में 18962, नैनीताल में 14523 पौड़ी में 5664 , पिथौरागढ़ में 3491 , रुद्रप्रयाग में 2392 , टिहरी में 4845, ऊधमसिंह नगर में 12742 और उत्तरकाशी में 3897 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-1793

अल्मोड़ा में 27 , बागेश्वर में 17 , चमोली में 15, चंपावत में 9, देहरादून में 1030,हरिद्वार में 179, नैनीताल में 244, पौड़ी में 61 , पिथौरागढ़ में 48 , रुद्रप्रयाग में 10 , टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 120 और उत्तरकाशी में 17 मामले सामने आए हैं।

To Top