Uttarakhand News

उत्तराखंड में तेज हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप, आज सामने आए 500 नए केस

देहरादून: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है देहरादून से। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में 500 कोरोना वायरस केस सामने आए हैं, जबकि 125 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। सबसे ज्यादा देहरादून से सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार है। राज्य में कोरोना वायरस की कुल संख्या 100911 हो गई है। अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चमोली में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 1 मामला सामने आया है। गुरुवार को दो मरीजों की मौत भी हुई है, मौत का कुल आंकड़ा 1719 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में  2236 लोगों का इलाज विभिन्न हॉस्पिटलों में चल रहा है।

उत्तराखंड सरकार ने  महाराष्ट्र, केरला, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान से आने वालों के लिए 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अगर कोई अपनी रिपोर्ट लेकर नहीं आता है तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं कोरोना जांच होने पर उन्हें रिपोर्ट आने तक आईसोलेशन में रहना होगा।

To Top