Nainital-Haldwani News

नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस की हुई शुरूआत, ऐतिहासिक पल के हिस्सा बने ये यात्री

हल्द्वानी: लंबे वक्त से राजधानी के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म हो गया  शनिवार को काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नई ट्रेन ‘नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ का आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शुभारंभ हो गया।

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से ट्रेन को करीब 12 बजे देहरादून के लिए रवाना कर दिया और क्षेत्रवासियों को बधाई दे। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल की ओर से नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी। यह सेवा 27 अगस्त से शुरू की जाएगी। जो सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी।

शुभारंभ के मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह ट्रेन बड़ी उपलब्धि है। चार धाम रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वे हो रहा है। यह ऐतिहासिक कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। रेलवे आगे भी इसी तरह नई ट्रेनें चलाते रहेगा।उत्तराखंड में केवल 7 स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा है। आने वाले समय में सभी स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ दिया जाएगा।

वॉल्वे से कम होगा टिकट

वॉल्वो बस के ट्रेन की तुलना करें तो यात्री नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर आधी कीमत में  कीमत में देहरादून तक का एसी चेयर कार में पहुंच सकते हैं। मौजूदा वक्त में वॉल्वो बस का टिकट 1200, एसी का 716 रुपये किराया है जबकि ट्रेन में 555 रुपये में एसी में कोच का टिकट है। ट्रेन का देहरादून तक का एसी चेयर कार का किराया 555 रुपये, नॉन एसी चेयर कार का 165 रुपये है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में पहला रिजर्वेशन नवीन मल निवासी धारी ने कराया। उनको सी-1 में 49 नंबर सीट आवंटित की गई है। वहीं ट्रेन में धड़ल्ले से टिकटों की बुकिंग हो रही है। शनिवार को नैनी दून जन शताब्दी का सामान्य कोच के भी टिकट मिलें। इस दौरान एडीआरएम बीपी गुप्ता, सीनियर डीएनई अरुण कुमार, सीनियर डीएसटी रितेश गुप्ता, कमांडेंट आरएस मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, एसडीएम एपी वाजपेयी, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय मौजूद थे।

 

To Top