Dehradun News

आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों का सतपाल महाराज ने किया खंडन,वीडियो जारी हुआ

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कुछ देर पहले बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि इन भ्रमिक खबरों पर ध्यान नहीं दिया जाए।

सतपाल महाराज ने आगे कहा कि वह बंगाल चुनाव को लेकर बंगाल में थे। कहा जा रहा है कि उनकी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई लेकिन ये सरासर गलत है। वह आजतक अरविंद केजरीवाल से नहीं मिले हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आप के किसी नेता से उनसे संपर्क नहीं किया है। आप एक क्षेत्रीय पार्टी है और राष्ट्रीय पार्टी को वह कैसे छोड़ सकते हैं….

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अभी तो उत्तराखंड में काफी काम करना है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलवे और चारधाम… इसके अलावा राज्य के पर्यटन को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में रहकर ही तेज के विकास में अपना योगदान देंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ वक्त से खबरे वायरल हो रही थी कि सतपाल महाराज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है लेकिन कैबिनेट मंत्री का बयान सामने आने के बाद तस्वीर साफ हो गई है।

To Top
Ad