Uttarakhand News

महिला ने मारा चांटा तो उत्तराखंड पुलिसकर्मी ने हेलमेट ही जड़ डाला

देहरादूनः पुलिस शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए होती है अगर वो ही लोगों के लिए घातक बन जाए…. तो। ऐसा ही एक खबर देहरादून से सामने आई है। जहां पुलिसकर्मियों पर देर रात एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इतना ही नही पुलिस ने महिला पर हेलमेट से भी हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg

बता दें कि क्षेत्र में रहने वाली स्वाति नाम की एक लड़की ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत की थी कि घर के कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बीती रात इसी मामले की जांच पड़ताल के लिए नेहरू कॉलोनी थाने के पुलिसकर्मी स्वाति के घर गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के स्वाति के घर पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद एक महिला पुलिसकर्मियों से लड़ने लगी। महिला ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। ऐसे में मामले की जांच के लिए गए पुलिसकर्मी भी गुस्से में आ गए और उन्होंने महिला संग मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला पर हेलमेट से हमला किया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों ने अपनी सफाई में कहा कि पहले महिला ने उनके साथ बदसलूकी की थी। इस मामले में दो पक्षों की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। वहीं डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए। वीडियो मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक लाइन अटैच कर दिया है।और अब मामले की जांच एसपी क्राइम शेखर सुयाल को सौंपी गई है।

To Top