Uttarakhand News

उत्तराखंडः संतान ना होने पर पति ने पत्नी को मार डाला, हुई उम्रकैद

हल्द्वानीः आज भी राज्य में लोगों की सोच इतनी छोटी है कि लोग संतान ना होने पर पत्नी को कसूरवार ठहराते हैं। और ना जाने महिला को किस हद तक प्रताड़ित करते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला काशीपुर से सामने आया है। जहां संतान ना होने पर पति ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। इसमें पत्नी की मौत हो गई।

बता दें कि यह घटना 17 अगस्त 2016 की है। पंजाबी सराय में रहने वाली मीनाक्षी का कहना है कि शादी के 7 साल बाद भी जब उसे संतान नहीं हुई। तो पति उसे प्रताड़ित करने लगा। पति इतने में नहीं रुका और 17 अगस्त को आरोपी पति ने मीनाक्षी पर तेजाब फेंक दिया। इसमें मीनाक्षी 35 से 40 प्रतिशत तक झुलस गई थी। इसके बाद मिनाक्षी को हल्द्वानी के अस्पताल में 3 महीने तक एडमिट रही और उसका इलाज चलते रहा। लेकिन 21 नवंबर को मीनाक्षी की मौत हो गई।

अब इस मामले में काशीपुर प्रथम अपर जिसा एवं सत्र न्यायाधीष ने आरोपी पति अनिल ठाकुर को पत्नी की हत्या का दोषी पाते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 20 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ की बेटी ने किया ऐसा कमाल, की झूम उठा सारा बॉलीवुड

यह भी पढ़ेंः विजय हजारे: सिलेक्ट हुए खिलाड़ी का नाम काटा, उत्तराखण्ड क्रिकेट में तूफान के संकेत!

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पत्नी ने पति का किया कत्ल, लोगों ने महिला को घर में किया कैद

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी की बेटी ने किया शहर का नाम रोशन, जीता ब्यूटी खिताब

To Top