Uttarakhand News

24 तारीख का इंतजार, विजय हजारे के लिए उत्तराखण्ड पहुंचने लगी मेहमान टीमें

हल्द्वानी: मान्यता का रास्ता साफ होने के बाद उत्तराखंड में नए क्रिकेट युग की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य पहली बार बोर्ड ट्रॉफी के मैचों का आयोजन कर रहा है। राज्य के फैंस भी लंबे वक्त से क्रिकेट का इंतजार कर रहे थे जो अब पूरा होने वाला है। इस बार उत्तराखण्ड को विजय हजारे ( वनडे) टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मुकाबले आयोजन कराने की जिम्मेदारी मिली है।

विजय हजारे ट्रॉफी 24 सिंतबर से शुरू हो रही है। राजधानी के तीन मैदान, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और तुनष एकेडमी ग्राउंड पर मुकाबले खेले जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नागालैंड और मणिपुर के बीच खेला जाएगा। उत्तराखण्ड 25 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उत्तराखण्ड का पहला मुकाबला चंडीगढ़ के खिलाफ होना है।

मेजबान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने सभी टीमों के ठहरने के लिए दून के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की है। टीमों के दून पहुंचने पर उनका लोक परंपरा के साथ स्वागत किया गया।  इसके लिए प्लेट ग्रुप की उत्तराखंड समेत सभी दस टीमें देहरादून पहुंच गई हैं। टीमों को दून के होटल पर्ल एवेन्यू, एलपी रेजीडेंसी, पैसेफिक होटल, मधुबन होटल व वी-वन होटल में ठहराया गया है। 

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि टीमों के पहुंचने से पहले ही उनके लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। टीमों को मैच के आयोजन स्थल तक आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। टीमों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सभी टीमों के साथ एक स्थानीय मैनेजर नियुक्त किया गया है, जो टीमों की जरूरतों का ख्याल रखेंगे।

 

प्लेट ग्रुप की टीमें

  1. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मिजोरम।

  2. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुचेरी

  3. अरूणाचल प्रदेश।

  4. मेघालय

  5. मणिपुर

  6. असम

  7. नागालैंड

  8. चंडीगढ़

  9. सिक्किम

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत

To Top