Uttarakhand News

बेटी का कमाल,अंडर-19 में उत्तराखंड की 14 साल की शगुन ने ठोके 90 रन

हल्द्वानी: उमआ प्रतिभा की मोहताज नहीं होती है। एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर ये साबित किया है। इस ये कारनामा उत्तराखण्ड की बेटी ने किया है। जिसकी उम्र केवल 14 साल है और राज्य की अंडर-19 महिला टीम के लिए क्रिकेट खेल रही है। इस खिलाड़ी का नाम शगुन हैं जिन्होंने टीम को संकट से उभारा और त्रिपुरा के खिलाफ शानदार 90 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाजी करने उतरी शगुन 9 बल्लेबाज के रूप में आउट हुई लेकिन तब तक उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

त्रिपुरा के खिलाफ उत्तराखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए ज्योति और शगुन के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। ज्योति के 24 रन पर आउट होने के बाद उत्तराखंड का विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है और 86 रन पर उसने 6 विकेट गंवा दिए थे।

त्रिपुरा उत्तराखंड को जल्दी आउट करने का प्लान बना रहा था कि शगुन के धैर्य ने उनके मंसूबों में पानी फेर दिया। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी साझेदारी की और टीम के स्कोर को 210 तक पहुंचा दिया। वह 9वें विकेट के रूप में आउट हुई। उन्होंने 147 रनों पर 90 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। शगुन और नंदनी के बीच हुई साझेदारी ने टीम को संकट से उभारा। दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। नंदनी ने महत्वपूर्ण 29 रनों की पारी खेली। शगुन की पारी को गेंदबाजों ने व्यर्थ नहीं जाने दिया और त्रिपुरा को 113 रनों पर रोक दिया। उत्तराखंड की ओर से गेंदबाजी में निशा को 4, नीलम और राघवी को 2-2 विकेट मिले।

To Top