Sports News

उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का विजय हजारे में कमाल, क्रिकेट डायरी में दर्ज किया नाम

हल्द्वानी: भले ही उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम की विजय हजारे ट्रॉफी के नॉक आउट में पहुंचने उम्मीदे कम हो लेकिन टीम अपने फैंस को हर वक्त गौरवांवित महसूस कराती है। रविवार को टीम उत्तराखण्ड ने सिक्किम को 52 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 253 रनों से जीत दर्ज की। यह जीत इतिहास की टॉप जीत की लिस्ट में दर्ज हो चुकी है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखण्ड ने 305 रन बनाए थे। भारतीय इतिहास में उत्तराखण्ड की जीत ( रनों के अंतर ) 7वें पायदान पर है। वहीं विजय हजारे इतिहास में यह जीत दूसरे नंबर पर है। इससे पहले साल 2016/2017 में तमिलनाडू ने त्रिपुरा को 262 रनों से हराया था। इतिहास में लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी का रिकॉर्ड Somerset के नाम दर्ज है। साल 1990 में समरसेट ने Devon को 346 रनों से हराया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 सबसे बड़ी जीत

275 runsAustralia (417-6) v Afghanistan (142)Perth2014/15
290 runsNew Zealand (402-2) v Ireland (112)Aberdeen2008
272 runsSouth Africa (399-6) v Zimbabwe (127)Benoni2010/11
258 runsNetherlands (325-5) v Oman (67)Carrickfergus2005
258 runsSouth Africa (301-8) v Sri Lanka (43)Paarl2011/12
257 runsIndia (413-5) v Bermuda (156)Port of Spain2006/07

भारतीय क्रिकेट में पांच सबसे बड़ी जीत

281 runsIndia A (458-4) v Leicestershire (177)Leicester2018
266 runsIndia Blue (381-6) v India Green (115)Chennai2006/07
262 runsTamil Nadu (337-8) v Tripura (75)Cuttack2016/17
257 runsIndia (413-5) v Bermuda (156)Port of Spain2006/07
256 runsIndia (374-4) v Hong Kong (118)Karachi2008
To Top